अखिल भारतीय कोली समाज का नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

New Delhi: अखिल भारतीय कोली समाज (रजि.) नई दिल्ली के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत भाई एन पटेल, गुजरात की अध्यक्षता में कोली समाज भवन, दिल्ली के सभागार में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मगंलवार को संपन्न हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्य मंत्री भानूप्रताप सिंह वर्मा थे, उनके द्वारा भगवान बुद्ध, संत कबीर एवं वीरांगना झलकारी बाई के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर बैठक का शुभारंभ किया गया।

विधायक हरिशंकर माहौर- राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अ.भा.को.स., पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण पंवार, विरेन्द्र कश्यप अध्यक्ष, अनुसूचित जाति आयोग, हिमाचल प्रदेश, अ.भा.को.स. के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी दयानंद कोली, चंद्रहास चौपाल – सभापति, शुन्यकाल, बिहार विधानसभा, कामेश्वर चौपाल, सदस्य, रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट, अयोध्या, प्रवीण दास – बिहार प्रदेश मंत्री भाजपा, शंकर दास – सीतामढ़ी, संजय कुमार दास एवं झारखंड से अ.भा.को.स. के आजीवन सदस्य दिलीप दास त्यागी और डॉ. प्रभूलाल दास- जमशेदपुर इस सम्मेलन में शामिल हुए।

केन्द्रीय राज्यमंत्री भानूप्रताप सिंह वर्मा को जो की कोली समाज से ही हैं, उन्हें बिहार पान/चौपाल (कोली) समाज की ओर से प्रो. संतोष दास ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा प्रो. संतोष दास को तीसरी बार बिहार प्रदेश अध्यक्ष का मनोनयन पत्र दिया गया। इस सम्मेलन में 18 प्रदेशों से प्रतिनिधित्व हुआ, जिसका संचालन राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. एम.एल. माहौर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =