राष्ट्रीय नागरी लिपि शोध संगोष्ठी तथा सम्मान का आयोजन इन्दौर मे होगा

इन्दौर । नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली इकाई मध्य प्रदेश के द्वारा इंदौर के शिवाजी भवन सभागृह में प्रथम राष्ट्रीय नागरी लिपि शोध संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में मार्गदर्शक मुख्य अतिथि डॉ. अशोक कुमार भार्गव आईएएस पूर्व संभाग आयुक्त शहडोल रीवा एवं वरिष्ठ साहित्यकार भोपाल सारस्वत अतिथि डॉ. कृष्णकुमार अष्ठाना प्रधान सम्पादक देवपुत्र इन्दौर, मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, अध्यक्षता हरेराम वाजपेयी अध्यक्ष हिन्दी परिवार इन्दौर, स्वागत अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना, विशेष अतिथि विमलकुमार जैन पूर्व प्राचार्य सहित विद्वान, साहित्यकार, लेखक एवं पदाधिकारी को आमंत्रित है।

यह जानकारी नागरी लिपि परिषद मध्य प्रदेश के संयोजक डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि नागरी लिपि के संस्थापक आचार्य विनोबा भावे के जन्म दिवस 11 सितंबर को नागरी दिवस के रूप में मनाया जाने हेतु समारोह आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रीय संगोष्ठी विश्व मे नागरी लिपि की स्थिति रहेगा। प्रदेश मे प्रथम अवसर है कि नागरी सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार कृष्ण कुमार अस्थाना जी को प्रदान किया जाएगा भाषा भारती गौरव सम्मान भारतेंदु हरिश्चंद्र की स्मृति में वरिष्ठ हिंदी सेवी हरेराम वाजपेई को प्रदान किया जाएगा।

समारोह मे अनेक सम्मान भी दिये जायेंगे। आयोजन को सफल बनाने की अपील अर्पणा जोशी राष्ट्रीय सचिव, हेमलता शर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता, मणिमाला शर्मा प्रदेश संयोजक, अर्चना लिबानिया प्रदेश उपाध्यक्ष, ज्योति जलज प्रदेशाध्यक्ष, प्रगति बैरागी प्रदेश महासचिव, पायल परदेशी प्रदेशाध्यक्ष महिला, प्रतिमा सिंह प्रदेश महासचिव महिला, हेमलता तोमर कार्यकारी अध्यक्ष, कल्पना शाह प्रदेश उपाध्यक्ष, करूणा प्रजापति प्रदेश सचिव, संगीता केसरवानी प्रदेश उपाध्यक्ष ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 10 =