नारी जागरण : काव्य गोष्ठी का आयोजन 3 अप्रैल को होगा

उज्जैन । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के द्वारा आगामी 3 अप्रैल को नवरात्रि के अवसर पर गत 10 वर्षो से आयोजित मातृशक्ति सम्मान समारोह के अवसर पर नारी जागरण उत्सव के अन्तर्गत काव्य गोष्ठी का आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि काव्य गोष्ठी में मुख्य अतिथि डॉ. इंदु सिन्हा (रतलाम), विशिष्ट अतिथि निर्मला रावल (नागदा), संगीता श्रीवास्तव (उज्जैन), सुषमा शुक्ला (इन्दौर) एवं अध्यक्षता ज्योति जलज (हरदा) करेगी।

समारोह में नारी शक्ति का सम्मान किया जायेगा जिसमें प्रमुख रूप से डॉ. रश्मि श्रीवास्तव उज्जैन, डॉ. नीलम तेजवानी उज्जैन, प्रभा बैरागी उज्जैन, प्रगति बैरागी उज्जैन, डॉ. शीलेश्वरी देवी उज्जैन, मणिमाला इन्दौर, हेमलता शर्मा इन्दौर, शीतल राघव इन्दौर, अपर्णा जोशी इन्दौर, मनोरमा जोशी इन्दौर, प्रभा तिवारी इन्दौर, ज्योति चौहान मंदसौर, डॉ. दविन्दर कौर होरा इन्दौर, डॉ. सीमा जोशी उज्जैन, निर्मला रावल नागदा, जया पाण्डे नागदा, पूजा यादव इन्दौर, कुमारी संगीता आशा पूरे कन्नौद, डॉ. सुषमा शुक्ला इन्दौर, डॉ. इंदु सिन्हा रतलाम, संगीता श्रीवास्तव उज्जैन, डॉ. रेखा भालेराव उज्जैन, हीना तिवारी उज्जैन, निशा पंडित उज्जैन, नेहा रामचन्दानी उज्जैन, ज्ञानेश्वरी शिन्दे नागदा।

संध्या शिवहरे बागली, ज्योति राठौर रतलाम, डॉ. प्रभा चतुर्वेदी उज्जैन, माधुरी उपाध्याय हरदा, ज्योति पाण्डे महिदपुर, संगीता हडके भोपाल, रागिनी शर्मा इन्दौर, सरोज निम महू, ज्योति सिंह ठाकुर इन्दौर, ब्रजबाला गुप्ता इन्दौर, डॉ. मनोरमा जैन देवास, रेखा शर्मा उज्जैन, डॉ. मनीषा ठाकुर उज्जैन, डॉ. पदमजा रघुवंशी उज्जैन, अनिता पाण्डे उज्जैन, डॉ. स्वाति सिंह इन्दौर, डॉ. विद्या जोशी उज्जैन, डॉ. रश्मि साकोरीकर उज्जैन, विद्या चौधरी नागदा आदि का सम्मान किया जायेगा। समारोह की स्वागताध्यक्ष प्रगति बैरागी, ज्योति सिंह चौहान, अर्पणा जोशी, हेमलता तोमर, निशा जोशी मणिमाला शर्मा, डॉ. मनीषा ठाकुर, निशा पंडित, प्रभा बैरागी आदि ने मातृशक्ति से काव्य गोष्ठी को सफल बनाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 8 =