नारायणगढ़ : सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शिविर में हुआ 140 यूनिट रक्तदान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के नारायणगढ़ स्थित सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के तत्वावधान में चतुर्थ वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत आयोजित किया गया।नारायणगढ़ ब्लॉक स्थित सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड कैंपस में इस शिविर का आयोजन किया गया।

पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर डिस्ट्रिक्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और मेदिनीपुर वॉलंटियर ब्लड डोनर्स सोसाइटी के कन्फेडरेशन ने रक्तदान शिविर के आयोजन में सहायता की। कुल 140 रक्तदाताओं ने शिविर में रक्तदान किया। दो सर्वोच्च अधिकारी उदयण भादुरी और प्रसन्नजीत लाहिरी शिविर में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित थे।

वहीं चंदन रॉय, असिम काईति, ए.डी. बर्मन, सुशील चटर्जी तथा सुदीप कुमार खाड़ा भी इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में शामिल रहे। मेदिनीपुर और खड़गपुर ब्लड सेंटर के अधिकारियों ने शिविर में रक्त एकत्र किया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने ऐसे और शिविर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 8 =