नारायण सेवा संस्थान ने भारत, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, यूके, यूएसए और यूक्रेन के दिव्यांग लोगों के लिए की 61026 सर्जरी

जयपुर, 28 जनवरी 2022– दिव्यांग लोगों की बेहतरी के प्रयासों में जुटे स्वयंसेवी संगठन नारायण सेवा संस्थान ने पोलियो, सेरेब्रल पाल्सी और अन्य जन्मजात विकारों से ग्रस्त दिव्यांग लोगों के लिए लगभग 61026 सर्जरी की गई है। संस्थान की ओर से जारी एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि सर्जरी का यह अभियान उदयपुर में 2017 से जारी है।
संस्थान ने भारत, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, यूक्रेन, यूके और यूएसए के मरीजों को राहत प्रदान करने के लिहाज से सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराई। इन रोगियों का राजस्थान के उदयपुर में एनएसएस परिसर में सुधारात्मक सर्जरी के माध्यम से निशुल्क ऑपरेशन किया गया। आंकड़ों के अनुसार, नोवेल कोरोनावायरस के बीच, 2020 में लगभग 5,174 रोगियों की मुफ्त सर्जरी हुई, जबकि 2019 में 16,734 रोगियों का ऑपरेशन किया गया था। कोविड-19 के कारण 2021 में सिर्फ 2,566 रोगियों को सुधारात्मक सर्जरी का लाभ प्रदान किया गया।

एनएसएस द्वारा संचालित एक सर्जरी अभियान के माध्यम से पिछले 5 वर्षों में दिल्ली से लगभग 4061 दिव्यांग लोगों की मुफ्त सर्जरी हुई है। पिछले वर्ष कोविड-19 महामारी के कारण रोगियों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई थी।
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा, ‘‘महामारी ने कई परिवारों के सामने भीषण चुनौतियां पेश की हैं, खासकर उन लोगों के सामने, जो समाज में वंचित वर्ग से आते हैं। हमने महसूस किया कि बहुत से परिवार अपने परिवार के दिव्यांग सदस्यों के इलाज के लिए आगे नहीं आए, क्योंकि वे इसका खर्च उठाने में सक्षम नहीं थे।

हम नारायण सेवा संस्थान में निशुल्क सुधारात्मक सर्जरी की सुविधा प्रदान करते हैं, जिसका एकमात्र उद्देश्य दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा का हिस्सा बनने की की ओर आगे बढ़ाना है। हमने भारत भर में और दुनिया भर के लगभग 7 देशों में कई लोगों के लिए सुधारात्मक सर्जरी की। हम दिव्यांग व्यक्तियों को शारीरिक और सामाजिक रूप से तथा आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए उन्हें सशक्त बनाने में यकीन करते हैं। 1997 से नारायण सेवा संस्थान ने दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए लगभग 425038 सर्जरी की हैं।’’

नारायण सेवा संस्थान ने जन्मजात दिव्यांगों के लिए 2017 से 2021 तक 61026 सुधारात्मक सर्जरी की है। एनएसएस द्वारा की गई सर्जरी का साल-दर-साल आंकड़ा इस प्रकार है– वर्ष 2017 में 19127 सर्जरी, 2018 में 17425 सर्जरी, 2019 में 16734 सर्जरी की, 2020 में 5174 सर्जरी और 2021 में लगभग 2566 सर्जरी हुई।
नारायण सेवा संस्थान ने अब तक जरूरतमंद और वंचित लोगों के बीच 2,74,603 व्हीलचेयर, 2,64,422 ट्राइसाइकिल, 2,97,789 बैसाखी, 3,61,997 और 1,72,000 कंबल वितरित किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + fifteen =