Kolkata Desk : नारद मामले की सुनवाई आज कलकत्ता हाईकोर्ट के बड़ी बेंच में होनी है। कोर्ट ने यास के कारण 26 और 27 मई को अपने सभी काम बंद करने का फैसला किया था। बुधवार रात को उस आदेश में बदलाव किया गया। कोर्ट ने अधिसूचना जारी कर कहा कि नारद मामले की सुनवाई गुरुवार को सुबह 11 बजे बड़ी पीठ में होनी है।
मंगलवार को कोर्ट की अधिसूचना में कहा गया था कि यास तूफान के कारण मामले की सुनवाई संभव नहीं है। इसकी अधिसूचना 27 मई के बाद जारी की जाएगी और अगली तारीख अधिसूचित की जाएगी। बुधवार 26 मई को कहा गया कि नारद मामले की सुनवाई गुरुवार को बड़ी पीठ करेगी। कानूनी हलकों का मानना है कि यास का कोलकाता पर कोई असर नहीं पड़ा है।
यही वजह है कि हाईकोर्ट ने पूर्व के आदेश में बदलाव किया है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई को धक्का लगा था। शीर्ष अदालत ने इस मामले को सुनवाई के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक पांच सदस्यीय पीठ के पास वापस भेज दिया था।