नैहाटी। कोलकाता और आसपास के क्षेत्र के युवा वर्ग को राजभाषा हिंदी में रोजगार के अवसर और तदनुसार तैयारी के संबंध में जागरूकता फैलाने और युवा वर्ग को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से स्थापित नैहाटी शिल्पांचल के हाजीनगर में स्थित भाषा शिक्षण संस्थान द्वारा रविवार 03 नवंबर 2024 को एक मेगा मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया।
यह मॉक टेस्ट आईबीपीएस द्वारा चयन किए जाने वाले राजभाषा अधिकारी परीक्षा से संबंधित था। यह टेस्ट सबके लिए खुला था और टेस्ट पूर्णतः निःशुल्क था। इस महा मॉक टेस्ट में लगभग 500 युवा वर्ग ने हिस्सा लिया।
संस्थान के संचालक राजेश शुक्ल ने बताया कि संस्थान की ओर से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले युवा को एक हजार एक रुपए नकद राशि देने की घोषणा की गई है। भाषा शिक्षण संस्थान द्वारा इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर किया जाता रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।