Nagar Sankirtan Yatra organized on Kartik Ekadashi

कार्तिक एकादशी पर निकाली नगर संकीर्तन यात्रा

खड़गपुर ब्यूरो: जंगल महल के विभिन्न भागों के साथ ही पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर में भी मंगलवार को कार्तिक एकादशी का पर्व धूमधाम से मनाया गया I खासतौर से तेलुगूभाषी इस पर्व को बड़ी श्रद्धा से हर साल मनाते हैं I

नगर संकीर्तन के साथ ही स्थानीय बालाजी मंदिरों में सुप्रभात सेवा, थोमला सेवा, गोविंदा नामावली, विष्णु सहस्त्रनाम प्राणायाम, महा नेवेद्यम , दीप आराधना और महा आरती आदि की गई I दीप आराधना में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया I मंदिरों में नर नारायण सेवा भी की गई I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 5 =