कोहिमा/नयी दिल्ली। नागालैंड के मोन जिले के ओटिंग गांव में सुरक्षा बलों के अभियान के दौरान 13 नागरिकों की मौत हो गयी तथा एक जवान शहीद हो गया। नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियो रियो ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने की घोषणा की है।सेना ने एक बयान जारी कर घटना पर ‘गहरा खेद’ जताया है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। नागरिकों की मौतों की संख्या की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सुरक्षा बलों के मुताबिक कथित तौर पर कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है।
सुरक्षा बल मोन जिले के तिज़ित उप-मंडल के लोंगखाओ क्षेत्र के ओटिंग गांव में शनिवार शाम चार बजे एनएससीएन (के) के संदिग्ध भूमिगत उग्रवादियों की तलाश कर रहे थे। पर घटना की जानकारी रविवार को हुई। इस घटना में कम से कम 20 सैनिक घायल भी हुए थे। स्थानीय संगठनों ने दावा किया कि 14 नागरिक लापता हैं और सेना के जवान देर रात तक शवों को ले जाते देखे गए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मोन जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पूरे जिले में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है।