Kolkata Hindi News, कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में चुनाव आयोग के नोटिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तमलुक लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अभिजीत गांगुली ने शनिवार को कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। वह आज इसका जवाब देंगे।
कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज गांगुली ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि बशीरहाट से पार्टी की उम्मीदवार रेखा पात्रा को लेकर तृणमूल नेताओं ने कहा था कि वह दो हजार रुपये में बिक गईं।
इसी को लेकर मैंने सवाल पूछा था कि अगर एक महिला उम्मीदवार के बारे में तृणमूल के लोग इस तरह से टिप्पणी करते हैं तो वह ममता बनर्जी को लेकर भी कोई सम्मान नहीं करते होंगे।
मेरा मतलब सिर्फ इतना था कि अगर रेखा पात्रा को बिका हुआ कह सकते हैं तो ममता की भी कीमत ये लोग लगा सकते हैं। इस मामले में उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने गांगुली को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।