Kharagpur News : 50 सालों में जो नहीं हुआ , उसे पूरा करना है मेरा लक्ष्य : हिरणमय

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : वाममोर्चा के 35 और तृणमूल कांग्रेस के पिछले 15 सालों में जो नहीं हो पाया , उसे पूरा करना ही मेरा लक्ष्य है । जरूरत सिर्फ धैर्य रख कर मुझे समर्थन देने की है। यह बात खड़गपुर सदर के विधायक हिरणमय चट्टोपाध्याय ने कही । शुक्रवार को खड़गपुर नगरपालिका वार्ड 33 के दिनेशनगर में मौसम की मार से त्रस्त मोहल्लावासियों से मुलाकात के क्रम में उन्होंने यह कहा। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राव व प्रबीर गुप्त समेत बड़ी संख्या में संगठन के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बता दें कि जंगल महल समेत रेलनगरी खड़गपुर में भी गुरुवार से लगातार बारिश हो रही है। इससे मलिन बस्तियों व कुछ निचले इलाकों में जल निकासी समेत तमाम नागरिक समस्याएं सिर उठाने लगी है। वार्ड 33 के दिनेशनगर के निवासियों ने विधायक हिरणमय से मिल कर समस्याओं की शिकायत की थी। इसी सिलसिले में हिरण मोहल्ला पहुंचे थे । उन्होंने इलाके में घूम कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया और अपने स्तर पर मदद की प्रयास का भरोसा दिलाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 9 =