- शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर साधा निशाना
कोलकता। पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल में एनआरची लागू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में एक करोड़ से ज्यादा रोहिंग्या हैं। इनको यहां से हटा देना चाहिए। जब भी बीजेपी यहां पर सत्ता आएगी तो यूपी के सीएम योगी जिस तरह से वहां कर रहे हैं ठीक उसी तरह से यहां भी होगा।
अधिकारी ने कहा कि वो हमेशा हिंदुओं के साथ खड़े रहेंगे। वह मुस्लिमों का साथ नहीं देंगे क्योंकि मुसलमान उन्हें वोट नहीं देते। उन्होंने कहा कि जब मुस्लिम हमें वोट नहीं देते तो मैं भी उनके साथ नहीं।
बता दें कि शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को एक रैली की और आरोप लगाया कि टीएमसी सरकार ने अपनी पार्टी के नेताओं के कथित दुराचार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली महिलाओं के विरुद्ध झूठे आरोप मढ़े हैं।
जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अधिकारी ने बनर्जी को “शरारतपूर्ण इरादे वाला” व्यक्ति करार दिया। उन्होंने संकल्प लिया कि 2026 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के सत्ता में आने पर तृणमूल के स्थानीय नेताओं के कथित अत्याचारों की जांच के लिए एक आयोग गठित किया जाएगा।
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी ने 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले संदेशखली में माताओं और बहनों की गिरफ्तारी की साजिश रची थी। तृणमूल के शाहजहां शेख जैसे स्थानीय बाहुबली नेताओं द्वारा किये गये दुराचार के खिलाफ आवाज उठाने पर उनके (माता-बहनों के) विरुद्ध झूठे आरोप लगाए गए और उन्हें गिरफ़्तार किया गया।
अगर भाजपा सत्ता में आती है तो आप (ममता बनर्जी) इस तरह के उत्पीड़न को बढ़ावा देने के लिए कार्रवाई का सामना करेंगी। बता दें कि संदेशखली में 2024 की शुरुआत में स्थानीय टीएमसी नेताओं द्वारा कथित तौर पर जमीन हड़पने और महिलाओं के यौन उत्पीड़न को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।