म्यूजिकल थ्रिलर भोजपुरी फिल्म ‘हटा सावन की घटा’ 

काली दास पाण्डेय, मुंबई । ए.आर. सिनेमा एवं एस.एस.पी. फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट के संयुक्त तत्वाधान में बनने वाली म्यूजिकल थ्रिलर भोजपुरी फिल्म ‘हटा सावन की घटा‘ की घोषणा प्रोड्यूसर अमरेन्द्र कुमार मिश्र तथा श्वेता भारती ने पिछले दिनों गुरुकृपा स्टूडियो, आदर्श नगर, अंधेरी (पश्चिम), मुंबई में की। निर्देशकद्वय अमरेन्द्र कुमार मिश्र व मणिशंकर प्रसाद के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में अभिनेता आनंद देव मिश्र उर्फ एडीएम पावर के साथ नवोदित अभिनेत्री अर्चना सिंह अपना जलवा बिखेरती नज़र आएगी।

अन्य कलाकारों में कृष्णा मोहन, मसूर लाल, डॉ. सलिल, मणिशंकर प्रसाद और प्रकाश के नाम प्रमुख हैं। इस म्यूजिकल थ्रिलर फिल्म के संगीतकार हर्ष स्मिथ हैं। माइंस क्षेत्रों में खनन को लेकर व्याप्त भ्रष्टाचार को इस फिल्म की कथावस्तु का आधार बनाया गया है। अन्य कास्ट व क्रेडिट की चयन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद इस फिल्म के शूटिंग अगस्त में झारखंड के धनबाद सिटी व सिन्दरी के रमणीय लोकेशनों में की जाएगी।e7f826f9-d9eb-456f-bc63-07759c110f2d

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − eight =