म्यूजिक वीडियो ‘मैं बच्चन का फैन’ जारी

काली दास पाण्डेय, मुंबई। तीर्थेश्वर प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित म्यूजिक वीडियो ‘मैं बच्चन का फैन’ को प्रोड्यूसर तीर्थानंद राव ने सदी के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के अवसर पर तीर्थेश्वर प्रोडक्शन के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया है जो फिलवक्त अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

अमिताभ बच्चन को समर्पित इस म्यूजिक वीडियो के गीत को तीर्थानंद राव ने लिखा है और मशहूर पार्श्व गायक सुदेश भोसले ने खूबसूरती से गाया है। संगीत निर्देशक अविनाश पाठक ने इस गाने को अपने मधुर संगीत से सजाया है। म्यूजिक वीडियो ‘मैं बच्चन का फैन…’ का निर्देशन अकरम खान ने किया है।

गाने को अभिनेता ईश्वर चित्ते पर फिल्माया गया है। भविष्य में भी तीर्थेश्वर प्रोडक्शन के बैनर तले प्रोड्यूसर तीर्थानंद राव और भी कर्णप्रिय गाने बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही वो दो फीचर फिल्मों के निर्माण की दिशा में भी अग्रसर हैं। दोनों फीचर फिल्मों के लिए कास्ट एंड क्रेडिट्स की चयन प्रक्रिया वर्तमान समय में तेज गति से जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =