काली दास पाण्डेय, मुंबई : आदर्श नगर (अंधेरी) मुम्बई स्थित शकुंतलम स्टूडियो में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान वर्सोवा विधान सभा क्षेत्र की विधायिका भारती लावेकर ने झारखंड की धरती से जुड़े रंगकर्मी व फिल्मकार सुमित कुमार तिवारी द्वारा स्थापित ‘कैमराबाज़’ यूट्यूब चैनल का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के चर्चित व मशहूर कॉमेडियन बीरबल, राजेश पुरी, सुनील पाल, अमोल सोनी, मिस्टर केटी, मिस्टर मिथिलेश चतुर्वेदी, योगीराज और गायक अरविंदर सिंह और विशेष रूप से ‘पॉश मुसीमिंड्स’ म्यूजिक (पार्थ सखादास कबी) म्यूजिक प्रोडक्शन टीम के अलावा बॉलीवुड के कई नामचीन शख्सियत भी उपस्थित थे।
जिन्हें चैनल के तरफ से कार्यक्रम के दौरान सम्मानित भी किया गया। कैमराबाज़ यूट्यूब चैनल के सीईओ और संस्थापक व कार्यक्रम निर्माता सुमित कुमार तिवारी ने अपने टीम में शामिल अंजलि श्रीवास्तव, निर्देशक सत्येंद्र चौहान, डीओपी ऋषभ शर्मा, एचओपी सोनू पांडे, प्रिया बत्रा और दीपक कुमार मिश्रा को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए शकुंतलम स्टूडियो के संचालक राजीव प्रसाद, आकृति प्रसाद और वीर के प्रति संयुक्त रूप से अपना आभार प्रकट किया।