Mumbai: अभिनेता सुरेंद्र पाल ने साध्वी सरस्वती की तुलना अमिताभ बच्चन से किया

काली दास पाण्डेय, मुंबई : रहेजा क्लासिक क्लब लोखंडवाला (अँधेरी, मुम्बई) में नवंबर माह में आयोजित होने जा रहे विश्व आपदा निवारण विश्व कल्याण महानुष्ठान की कार्यक्रम के रुपरेखा के संदर्भ में पिछले दिनों आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से आमंत्रित सुविख्यात अभिनेता सुरेंद्र पाल ने धर्म और अध्यात्म के क्षेत्र में गतिशील साध्वी सरस्वती की तुलना अमिताभ बच्चन से किया और आगे कहा कि कोरोना आपदा में साध्वी सरस्वती जी के द्वारा आयोजित हो रहे इस महानुष्ठान से जनकल्याण तो होगा ही समाज विपदाओं से छुटकारा भी पायेगा मुझे बड़ी ख़ुशी है की मैं इस आयोजन का एक हिस्सा बन पाया।

साध्वी सरस्वती धर्म और अध्यात्म की जगत की अमिताभ बच्चन है, उनकी वाणी में जो तेज है उसे सुनते ही बनता है।  भाजपा उत्तरभारतीय मोर्चा के कोषाध्यक्ष चिराग गुप्ता और गऊ भारत भारती के संपादक व साहित्यकार संजय अमान की उपस्थिति में आयोजित इस प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए साध्वी सरस्वती ने नवंबर में आयोजित होने जा रहे इस महायज्ञ के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब देते हुए ‘श्री यंत्र’ की महिमा की व्याख्या की।

विदित हो कि कोरोना महामारी से उत्पन्न विपदाओं से मानव समाज को उबारने के लिए विश्व में पहली बार विश्वकल्याण तथा समाज कल्याण व  विश्व आपदा निवारण हेतु परमपूज्या साध्वी सरस्वती जी के पावन सानिध्य  में एक महा यज्ञ का आयोजन मुम्बई में होने जा रहा है। विश्व कल्याण महा अनुष्ठान के दौरान 21 ब्राह्मणों द्वारा 11 लाख मंत्रों से अभिमंत्रित 51 हजार ‘श्री यंत्र’ सिद्ध किये जाने के पश्चात अनुष्ठान में शामिल लोगों को दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + two =