कोलकाता। Kolkata Desk : साढ़े तीन साल बाद टीएमसी में घर वापसी के बाद मुकुल राय ने अपनी केंद्रीय सुरक्षा लौटाया दिया है। इसकी जानकारी भी उन्होंने गृह मंत्रालय को भेज दी है। सूत्रों के मुताबिक मुकुल राय को राज्य सरकार वाई प्लस सुरक्षा देने जा रही है और उनके बेटे सुभ्रांशु को वाई कैटेगरी की सुरक्षा राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।
ज्ञातव्य की शुक्रवार को मुकुल राय ने बीजेपी छोड़कर अपने पुराने दल टीएमसी में प्रवेश किया था उन्हें ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने पार्टी में स्वागत किया था और ममता ने कहा था कि घर का लड़का घर वापस आया। जब मुकुल राय तृणमूल छोड़कर बीजेपी में गए थे तो केंद्र ने उन्हें वाई प्लस कैटेगरी सुरक्षा व्यवस्था दिया था और उनके बेटे शुभ्रांशु को वाई केटेगरी सुरक्षा दी गई थी।
अब घर वापसी के 24 घंटे के अंदर उन्होंने केंद्रीय सुरक्षा छोड़ने की चिट्ठी गृह मंत्रालय को भेज दिया है। हालांकि आज सुबह तक केंद्रीय बल उनके घर के सामने तैनात थी। खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय से सुरक्षा बल को हटाने का निर्देश अभी नही आया है, निर्देश मिलते ही केंद्रीय सुरक्षा हटा ली जाएगी।