वीरों से खाली न होगी मां भारती की गोद

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : मातृभूमि के लिए वीर खुशी – खुशी अपने प्राणों की आहूति देते आए हैं । मां भारती की गोद कभी वीर संतानों से खाली नहीं होगी । पुलवामा कांड की बरसी पर खड़गपुर नगरपालिका वार्ड 8 के गांधीनगर, ओल्ड सेटलमेंट से निकाले गए कैंडल मार्च में कुछ इसी तरह भावनाओं का ज्वार उमड़ा रहा । हाथों में मोमबत्ती लिए निकाले गए इस मौन जुलूस में करीब १५० लोग शामिल हुए । न्यू आफ लाइट क्लब के तत्वावधान में निकाला गया यह जुलूस गांधीनगर से शुरू होकर गोलबाजार , भंडारीचौक पहुंचा। यहां से मसलिन चौक होते हुए सुभाषपल्ली गेट पहुंचने के बाद जुलूस वापस गांधीनगर क्लब आया। जुलूस में शामिल हर कोई पुलवामा कांड से आक्रोशित – व्यथित नजर आया । इसके माध्यम से नागरिकों ने शहीद परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की। क्लब के सचिव डी . श्री निवास राव ने संवेदनशीलता दिखाने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − six =