देश में 24 घंटे पांच हजार से अधिक कोरोना के नये मामले

नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के नये मामलों में लगातार हो रही वृद्धि चिंता का विषय बनी हुई हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,233 नये मामले सामने आये हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 194 करोड़ 43 लाख 26 हजार 416 टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोविड से ग्रसित 3,345 मरीज ठीक हुये हैं। इसी के साथ अभी तक कुल चार करोड़ 26 लाख 36 हजार 710 मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं। इन नये आंकड़ों के साथ देश में दैनिक संक्रमण दर 1.67 प्रतिशत, स्वस्थ होने वालों की दर 98.72 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।

देश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख 13 हजार 361 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 85 करोड़ 35 लाख 22 हजार 623 कोविड परीक्षण किए हैं। केरल में कोरोना वायरस के 452 सक्रिय मामले बढ़कर 9,857 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 1037 बढ़कर 6487129 हो गयी है, जबकि मृतकों की संख्या छह बढ़कर 69801 है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 1003 बढ़कर 8,432 हो गयी है। वहीं, 374 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 7739816 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,866 हो गया है।

कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 37 बढ़कर 2,478 हो गयी है। वहीं, 311 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 3911351 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 40108 हो गया है। दिल्ली में सक्रिय मामले 185 बढ़कर 1,534 हो गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 264 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1881680 तक पहुंच गई। अभी तक इस महामारी से 26213 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =