देश में कोरोना के पांच हजार से अधिक नए मामले

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के पांच हजार से अधिक नए मामले आए हैं और आठ हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। इस बीच सोमवार को देश में 64 लाख 56 हजार 911 कोविड टीके लगाये गये हैं और इसके साथ ही कुल टीकाकरण संख्या एक अरब 38 करोड़ 34 लाख 78 हजार 181 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 5,326 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,47,52,164 हो गई है।

इस दौरान 8,043 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 3,41,95,060 हो गयी है। इस अवधि में सक्रिय मामले 3170 घटकर 79,097 रह गए हैं तथा 453 मरीजों की मौत होने से इस वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,78,007 हो गया है। देश में रिकवरी दर 98.40 फीसदी, सक्रिय मामलों की दर 0.23 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.38 फीसदी हो गई है।

वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में हैं। यहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 1911 घटकर 29396 रह गए हैं। राज्य में 3722 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5145501 हो गयी है। इसी अवधि में 419 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 44,922 हो गया है।

पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है। महाराष्ट्र में इस अविधि में सबसे अधिक 25 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 10772 हो गयी है, जबकि चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,353 हो गया है। वहीं 515 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 66498015 हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 15 =