देश में कोरोना के 20 हजार से अधिक नए मामले

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरन कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी संक्रमण के 20044 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 43730071 तक पहुंच गई है। जबकि 56 और मरीजों के मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 525660 हो गया है। फिलहाल, राहत की बात यह है कि इस दौरान ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में 18301 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 43063651 हो गयी है। अब तक इस महामारी से 525660 मरीज जान गंवा चुके हैं।

इन नये आंकड़ों के साथ सक्रिय मामलों की दर 0.32 प्रतिशत, दैनिक संक्रमण दर 4.8 प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 98.48 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत पर दर्ज हुयी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 199.71 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 417895 कोविड परीक्षण किए गए हैं। अभी तक कुल 86.90 करोड़ कोविड परीक्षण किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =