बंगाल में अंतिम मतदाता सूची में 20 लाख से अधिक नए मतदाता जोड़े गए

कोलकाता : West Bengal Election : पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में कुल 20,45,593 नए नाम जोड़े गए हैं। अधिकारी के अनुसार, मतदाताओं की संख्या में 2.01 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 7,32,94,980 है। इनमें से 3,73,66,306 पुरुष, 3,59,27,084 महिलाएं और 1,590 थर्ड जेंडर है। निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि 294 विधानसभा सीटों के लिए अप्रैल-मई में प्रस्तावित चुनाव के मद्देनजर तैयार की गई मतदाता सूची से 5,99,921 नाम हटाए गए हैं जबकि 14,45,672 नामों में सुधार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 11 =