बंगाल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 15 हजार से ज्यादा केस आए

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना के 2,075 मरीज इस वक्त अस्पताल में हैं। राज्य में फिलहाल कुल 403 कंटेनमेंट जोन हैं। सकारात्मकता दर 23.17 फीसदी, मृत्यु दर 1.18 फीसदी है। अस्पताल में अभी 19,517 बिस्तरों की उपलब्धता है। उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय सीमा की आवाजाही के लिए भी आरटी-पीसीआर अनिवार्य होगा। अगले 15 दिनों में पाबंदियां बढ़ाउंगीं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करूंगीं।

इस बीच बंगाल में गुरुवार को कोरोना के 15421 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,93,744 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 19 और संक्रमितों की मौत हुई है जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,846 हो गई है।

इसमें कहा गया है कि कोलकाता में सबसे अधिक 6,569 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब उपचराधीन मरीजों की संख्या 8,059 से बढ़कर 41,101 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 7,343 मरीज संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 10 =