कोलकाता/नयी दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये सरकार ‘जेबकटवा’ सरकार बन गई है। समाचार एजेंसी से बात करते हुए चौधरी ने कहा, “ये सरकार का कर्तव्य है कि लोगों को सुविधाएं मुहैया कराई जाएं, लेकिन ये सरकार जेबकटवा सरकार बन गई है। ये लोगों की जेब से 1000 लेकर उन्हें 200 रुपये देती है। ये ऐसा जताती है जैसे लोगों को दान दे रही हो, लेकिन ये हमारा अधिकार है।
बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. विपक्ष इस बजट को खोखला बता रहा है। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने इस बजट को जनता से कटा हुआ बजट बताया है। चिदंबरम ने कहा, ” बजट से ग़रीब, बेरोज़गार युवा, करदाताओं के कोई फ़ायदा नहीं हुआ।”
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अदानी समूह को लेकर आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद इस मामले की जांच के लिए संसदीय कमेटी का गठन करने या सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस के नेतृत्व में कराने की मांग की है।