विधायक की धमकी : TMC को वोट नहीं दिया तो पानी का कनेक्शन काट देंगे

TMC MLA threat People, हावड़ा : चुनावी हिंसा के लिए कुख्यात रहे पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे मतदाताओं को धमकियां दी जा रही हैं। ताजा मामला हावड़ा जिले की है। यहां उत्तर हावड़ा के हिंदी भाषी लोगों को स्थानीय तृणमूल विधायक गौतम चौधरी ने धमकी दी है। उन्होंने 20 मई को होने वाले मतदान में वोटिंग नहीं करने को कहा है।

गौतम चौधरी ने यहां हिंदी भाषा लोगों को धमकी देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान से आकर यहां रहते हो तो सावधानी से रहो। तुम लोगों पर मेरी नजर है। वोट अगर टीएमसी को नहीं मिला तो फिर अंजाम क्या होगा यह सोच लेना। रविवार को गौतम चौधरी ने 100 से अधिक अपराधी किस्म के लोगों को लेकर 12 नंबर वार्ड के सुखी संसार बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोगों को धमकी दी है।

यहां बिल्डिंग के गार्ड से लेकर निवासियों तक को चेतावनी देते हुए उसने कहा है कि 20 मई को परिवार के साथ छुट्टी मनाओ, घूमने चले जाओ लेकिन वोट देने मत जाना। अगर गए तो चार जून के बाद बिल्डिंग के पानी का कनेक्शन कटवा दूंगा।

इसके पहले 27 अप्रैल को साकेत होटल के पास में उसने इसी तरह की धमकी देते हुए राजस्थान, हरियाणा, बिहार और उत्तर प्रदेश से आकर अपनी मेहनत के बदौलत बंगाल में अपने बलबूते रहने वाले हिंदी भाषी मतदाताओं को धमकी दी थी।

भाजपा नेता उमेश राय ने हिन्दुस्थान समाचार से विशेष बातचीत में कहा कि यहां हिंदी भाषा मतदाताओं को इसी तरह से ममता बनर्जी के लोग ट्रीट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस धमकी को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे।

Note : यह खबर न्यूज़ एशिया एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है। इसके कंटेंट के लिए कोलकाता हिन्दी न्यूज जिम्मेदार नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + four =