mithun mamata

बंगाल : मिथुन चक्रवर्ती ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दिया चैलेंज

कोलकाता। भाजपा नेता सह अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने एक करोड़ सदस्यता बनाने का आह्वान करते हुए ममता बनर्जी को चैलेंज दिया। उन्होंने कहा, “मैंने 37 दिनों तक चीनी और गुड़ खाकर प्रचार किया था लेकिन नतीजे से मैं बहुत दुखी हूं। सुकांत दा कहते हैं कि अगर हमें 3 फीसदी वोट मिले तो हम जीत जाएंगे। मुझे आपसे एक वादा चाहिए। क्या हम 1 करोड़ सदस्य बना सकते हैं? फिर मैंने वादा किया, 2026 में हमारे पास मसनद होगा, हम इसके लिए सब कुछ कर सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि एक लीडर कहता है कि हम 70 फीसदी मुस्लिम हैं, 30 परसेंट हिंदू हैं। हम इनको काटकर भागीरथी में फेंक देंगे। हमने सोचा सीएम कुछ तो बोलेंगी, लेकिन नहीं बोलीं।

उन्होंने कहा कि मैं कहता हूं तुमको काटकर तुम्हारी ही जमीन पर फेंकेगे। भागीरथी हमारी मां हैं। इसीलिए बार-बार कह रहा हूं। हम कुछ भी करेंगे। हमको पैसा लेने वाला कार्यकर्ता नहीं चाहिए। अगर आप हमारे झाड़ का एक फल तोड़ोगे, तो हम आपके झाड़ का 4 फल तोड़ेंगे। ये 28 साल का मिथुन बोल रहा है। हमने खून की राजनीति की है, हमें सब पता है।

उन्होंने कहा कि ये हमको मारेंगे, हिंदू वोटर्स को वोट नहीं देने देंगे। अगर वो हमारे हिंदू वोटर्स को वोट नहीं देने देंगे। तो अगले साल उनके वोटर्स वोट नहीं दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं होम मिनिस्टर के सामने बोल रहा हूं।

बता दें कि 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा लक्ष्य 1 करोड़ सदस्य जुटाने का है। मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ‘दादा साहब फाल्के’ पुरस्कार से सम्मानित किया था। सभा में मिथुन चक्रवर्ती को खास बधाई दी गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 4 =