लापता लेडीज’ 5 जनवरी 2024 को होगी रिलीज

काली दास पाण्डेय, मुंबई। जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस की नई फिल्म ‘लापता लेडीज’ 5 जनवरी 2024 को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म ‘धोबी घाट’ के बाद किरण राव एक दशक से अधिक समय बाद इस फिल्म के साथ निर्देशक के रूप में वापसी कर रही हैं। ‘लापाता लेडीज’ को रिलीज से पूर्व विश्वविख्यात टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में 8 सितंबर को ग्रैंड प्रीमियर के लिए स्थान मिल चुकी है।

यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है। इसका स्क्रीनप्ले और डायलॉग स्नेहा देसाई द्वारा लिखे गए हैं, जबकि अतिरिक्त संवाद दिव्यनिधि शर्मा द्वारा लिखे गए हैं। ये फिल्म किरण राव के साथ आमिर खान की पार्टनरशिप को लेकर पहले ही दर्शकों के बीच जबरदस्त हलचल मचा चुकी है।

दर्शक ‘धोबी घाट’ के बाद किरण राव की अगली पेशकश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीण परिवेश से जुड़ी घटना पर आधारित इस फिल्म की कहानी रहस्यमयी वातावरण में तब आगे बढ़ती है जब सफर के दौरान दो दुल्हन ट्रेन से खो जाती हैं। इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + eighteen =