‘मिस एंड मिसेज इंडिया एंड नारी शक्ति सम्मान 2023’ समारोह का आयोजन 15 मार्च को 

काली दास पाण्डेय, मुम्बई। मुम्बई महानगर के प्रसिद्ध उपनगर अंधेरी (पश्चिम) स्थित मेयर हॉल में चर्चित समाजसेवी व कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. कृष्णा चौहान के द्वारा ‘मिस एंड मिसेज इंडिया एंड नारी शक्ति सम्मान 2023’ समारोह का भव्य आयोजन 15 मार्च को किया जाएगा। इस पुरस्कार समारोह में उन महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने समाज सेवा और मानव सेवा का उल्लेखनीय कार्य किया है।

साथ ही अपनी कला और व्यक्तित्व का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए समाज को एक नई दिशा प्रदान की हैं। डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित इस अवार्ड समारोह में कई नामचीन फिल्मी हस्तियां मौजूद होंगी। डॉ. कृष्णा चौहान कृष्णा चौहान पिछले 20 साल से फिल्म इंडस्ट्री में बतौर फिल्ममेकर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही वह सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं।

कोविड काल के दौरान उन्होंने न सिर्फ जरूरतमंदों को राशन वितरित किया बल्कि सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्होंने भगवतगीता भी लोगों को भेंट किया। अवार्ड्स समारोह के आयोजन के मामले में वो अव्वल नम्बर पर माने जाते हैं। डॉ कृष्णा चौहान अपनी नेक्स्ट हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ की शूटिंग भी जल्द शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन का संगीत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + sixteen =