शिमला से लापता नाबालिग युवती बंगाल में मिली

शिमला। राजधानी पुलिस ने शिमला से लापता नाबालिग 16 साल की युवती को बंगाल से रेस्क्यू किया है। पुलिस ने जिस युवती को रेस्क्यू किया है। वह बीते 13 सितंबर को शिमला से लापता हो गई थी। पुलिस को युवती के पिता ने बेटी के लापता होने की सूचना दी थी। शिमला पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और नाबालिग युवती की तलाश शुरू कर दी। पुलिस हिमाचल के साथ साथ बाहरी राज्य की पुलिस को भी इस बारे में सूचना दी।

इसी बीच पुलिस को नाबालिग लापता युवती के बंगाल में होने की सूचना मिली। शिमला पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत टीम बना कर पंचिम बंगाल को भेजी । पुलिस की टीम ने नाबालिग युवती को बंगाल से रेस्क्यू कर लिया । पुलिस नाबालिग युवती को बंगाल से रेस्क्यू करने के बाद शिमला लेकर आई है।

पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं को खंगाल रही है कि आखिर नाबालिग युवती पश्चिम बंगाल कैसे पहुंची।उधर इस मामले में डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि शिमला से लापता नाबालिक युवती को पश्चिम बंगाल से रेस्क्यू किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − one =