मालदा। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी में विपक्ष ने स्ट्रांग रूम पर कब्जा कर लिया है, ऐसी खबर सुनकर राज्य की सिंचाई विभाग की मंत्री सबीना यास्मीन और तृणमूल प्रत्याशी हेसामुद्दीन अहमद रविवार देर रात मालदा के मोथाबाड़ी हाई स्कूल पहुंचे। लेकिन विपक्ष के उपद्रवियों ने देर रात मंत्री की गाड़ी पर हमला बोल दिया।
कार का शीशा भी तोड़ दिया गया। मंत्री सबीना यास्मीन और दो अन्य तृणमूल उम्मीदवार बाल-बाल बच गये। ऐसे में रात में मोथाबाड़ी थाने की भारी पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवानों ने स्थिति को संभाला। बाद में मालदा से जिला पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जांच के लिए मौके पर पहुंचे।
इस घटना पर मंत्री सबीना यास्मीन ने बेहद चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के आसपास मालदा में कांग्रेस, सीपीएम गठबंधन और भाजपा मिलकर तृणमूल के खिलाफ आतंक फैला रहे हैं।