कोलकाता : महानगर की लाइफ-लाइन कही जाने वाली कोलकाता मेट्रो अब इस महीने से दक्षिणेश्वर तक दौड़ेगी। न्यू-गरिया से दक्षिणेश्वर जाने में जो 3 घंटे लगते थे उसे मात्र एक घंटे में पूरा किया जा सकेगा। इसके लिए लोगों को मात्र 30 रुपये किराया देना होगा। बता दें कि फिलहाल नोआपाड़ा तक चल रही मेट्रो का किराया 25 रुपये है। ऐसे में अब दक्षिणेश्वर तक जब मेट्रो जाएगी तो यात्रियों को 5 रुपये और चुकाने होंगे। यानी की दक्षिणेश्वर तक जाने के लिए कुल 30 रुपये चुकाने होंगे। नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर तक 2 स्टेशन हैं।
एक बड़ानगर तथा दूसरा दक्षिणेश्वर है। नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर की दूरी 4.2 किमी है। मेट्रो परिसेवा के लिए ये दोनों ही स्टेशन अब पूरी तरह तैयार हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोआपाड़ा से केवल 7 मिनट में दक्षिणेश्वर पहुंचा जा सकेगा। इसी बीच सब ठीक रहा तो कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) अधिकारी इसी महीने बड़ानगर और दक्षिणेश्वर स्टेशनों का दौरा करेंगे। कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी क्लीयरेंस जारी होते ही यात्री नवंबर से कवि सुभाष से सीधे दक्षिणेश्वर जा सकेंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है कि हुगली और हावड़ा के लोगों के एक बड़े हिस्से को इस सेवा से बहुत लाभ होगा, जो नियमित रूप से मध्य, उत्तर और दक्षिण कोलकाता में काम करने जाते हैं।