मित्रता दिवस पर भाईचारे का सन्देश, राखी व मानव बंधन कर लिया संकल्प

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर शहर स्थित गांधी प्रतिमा के पास “टीम दोस्ताना” की ओर से राखी बंधन व मानव बंधन कार्यक्रम के माध्यम से मित्रता दिवस मनाया गया। ‘दोस्ताना’ या दोस्ती का मतलब सिर्फ महज दोस्ती नहीं है, इसका दायरा बहुत गहराई तक फैला हुआ है। इसी संदेश को सामने रखते हुए “टीम दोस्ताना” की पहल पर अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया। रविवार की सुबह मेदिनीपुर के गांधी चौराहे पर टीम दोस्ताना द्वारा आयोजित राखी बंधन, मानव बंधन और पर्यावरण जागरूकता संदेश कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने भाग लिया। फ्रेंडशिप डे पर ऐसा सोचने का मुख्य उद्देश्य यह संदेश देना है कि समाज में लोग एक-दूसरे के साथ खड़े रहेंगे, दोस्ती और भाईचारे के बंधन मजबूत होंगे।

समारोह की शुरुआत सभी उपस्थित लोगों और राहगीरों के हाथों में राखी बाँधने से हुई। कार्यक्रम में टीम दोस्ताना के संयोजक शिक्षक मृत्युंजय सामंत ने सभी का स्वागत किया। उपस्थित प्रमुख लोगों ने भाषण, पाठन, संगीत के माध्यम से सद्भाव और भाईचारे का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रमुख खेल आयोजक, समाजसेवी सुजय हाजरा, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त दो प्रधानाध्यापक विवेकानन्द चक्रवर्ती और बीरेन पाल, अनुभवी कलाकार अमिय पाल, साहित्यकार विद्युत पाल, संस्कृति कार्यकर्ता अखिलबंधु महापात्र, प्रख्यात रेफरी इंद्रजीत पाणिग्रही, पर्यावरण प्रेमी शांतनु दे, शिक्षक कौस्तभ बनर्जी, अमरेश कर, प्रोफेसर कौतुक दत्ता, अंशुमन दास चौधरी, शांतनु पांडा, संस्कृति प्रेमी लक्ष्मण चंद्र ओझा, जयंत मंडल।

सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल साहा, सुब्रत महापात्रा, पूर्व फुटबॉलर सुशांत घोष, कलाकार रत्ना दे, पांचाली चक्रवर्ती, नरोत्तम दे, मोम चक्रवर्ती, तंद्रिमा घोष, कुमारेश दे, शिक्षिका सुतापा बसु, नृत्यांगना सोमा चटराज, संगीतकार सुमंत साहा, रथिन दास, किंशुक रॉय, दीपेश दे क्विज मास्टर अरिंदम दास, शांतनु घोष, सौनक साव, रक्तदान आंदोलन के नेता जयंत मुखर्जी, असीम धर, कवि विद्युत भट्टाचार्य, राकेश दास, अभिनेता निशित दास, सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिमा राणा, पारामिता साव, पिंटू साव, मणिदीपा पाल, इंद्रदीप सिन्हा, सुनीता रॉय, सुभाना परवीन, सोमा गंताईत।

फोटोग्राफर प्रसून दे, गौतम देव, शिक्षक संजय सखा चाबड़ी, संतोष भकत, देबाशीष दे, शेख गुलाम नबी, हफीजुर्रहमान, गौतम, आशीष दास, अर्नव दास, तापस गुइन, अभिजीत दे, बुद्धदेव दास, शिवप्रसाद कुंडू, सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष राणा, राजेश बेरा, सुप्रकाश करण, निताई रक्षित सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले प्रमुख लोक संस्कृति शोधकर्ता डॉ. मधुप दे ने शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुदीप कुमार खांडा ने किया। टीम दोस्ताना की ओर से मृत्युंजय सामंत, नरसिंह दास, बिप्लब आर्य, मणिकंचन रॉय, सुदीप कुमार खांडा, असेकुल रहमान और अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 3 =