छतरपुर, मध्य प्रदेश : भारतीय शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत के संरक्षण एवं संबर्धन के लिये समर्पित कथक नृत्यांगना संचिता लाहोटी ने कर्नाटक से आकर श्री कृष्णा विश्वविद्यालय छतरपुर में कृष्ण आराधना, बाल यौन शोषण नृत्य चित्रण एवं तराना की प्रस्तुति नृत्य के माध्यम से दी। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पूजन से अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में चैयरमेन डॉ. पुष्पेंद्र सिंह गौतम, कुलाधिपति डॉ. बृजेंद्र सिंह गौतम, विशिष्ट अतिथि पंकज रिछारिया, कुलपति डॉ. अनिल कुमार धगट, उपकुलपति गिरीश त्रिपाठी, कुलसचिव विजय सिंह, उपकुलसचिव डॉ. अश्वनी कुमार दुबे, समस्त स्टॉफ एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
संचिता लाहोटी ने शास्त्रीय नृत्य कत्थक के माध्यम से पूरे भारत, दुबई, इण्डोनेशिया, अमेरिका, चेकोस्लोवाकिया तथा नेपाल देशों में बेटी बचाओ, बाल यौन शोषण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चित्रण कर समाज को जागरूक किया। आपकी प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता एवं उच्च शिक्षा कोलकाता तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज में हुई है। आपने वर्ल्ड कल्चर फैस्टिबल, कटक महोत्सव इण्डियन क्लासिकल डांस एवं म्यूजिक फैस्टिबल खजुराहो, आर्ट ऑफ लिविंग, गोवाहाटी, बांसुरी डांस फैस्टिबल में अपनी प्रस्तुति दे चुकी है वहीं आपको राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा नृत्य मयूरी, नृत्य भारती, नृत्य ज्योति, गोदावरी अकादमी, नृत्य शिरोमणी 2021 से नवाजा गया।
श्री कृष्णा विश्वविद्यालय परिवार की ओर से चैयरमेन डॉ. पुष्पेंद्र सिंह गौतम, कुलाधिपति डॉ. बृजेंद्र सिंह गौतम, विशिष्ट अतिथि पंकज रिछारिया, कुलपति डॉ. अनिल कुमार धगट, ई.एस.डब्ल्यू प्रबंधन निदेशक वंदना दुबे ने शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया एवं आभार कुलसचिव विजय सिंह एवं कार्यक्रम का संचालन प्रो. अश्वनी कुमार दुबे उपकुलसचिव ने किया।