बंगाल सामयिकी परिवेश अध्याय के समीक्षक बने मेहरा, रामाश्री निवास को मिला क्षेत्रीय सलाहकार का पद

खड़गपुर : “राष्ट्रीय सामयिकी परिवेश पत्रिका” की क्षेत्रीय कार्य कारिणी समिति ने आज बंगाल सामयिकी परिवेश अध्याय हेतु जहाँ हरजीत सिंह मेहरा को समीक्षक का पद भार सौंपा वहीं रामा श्रीनिवास को क्षेत्रीय सलाहकार के पद पर नियुक्त किया। राष्ट्रीय सामयिकी परिवेश पत्रिका को विगत दस वर्षों से देश भर में पढा जा रहा है, किंतु जब पत्रिका के राष्ट्रीय संचालक समीति का ध्यान व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे सोसल मीडिया के पृष्ठों पर पडी तब उन्होंने नवांकुर सृजनकारों और भीड़ में खोये श्रेष्ठ रचनाकारों को खोजने की मुहिम शुरू करी और इसी उद्देश्य से मेहरा और रामा लाभान्वित रहे।

रामा श्रीनिवास इस पत्रिका के भावों का स्वागत करते हुए दक्षिण भारत के कर्नाटक क्षेत्र में नींव रख दी व्हाट्सएप के पृष्ठ पर, और इसकी कामयाबी के साथ ही आंध्रप्रदेश व तेलंगाना क्षेत्र में सामयिक परिवेश अध्याय को शुरु करने का विचार जताया है। आने वाले 30/06/2022 के लिये खुले प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सभी रचनाकारों का स्वागत करता है राष्ट्रीय सामयिक परिवेश मंच। कृपया लाभ उठायें। बता दें कि रामाश्री निवास लंबे समय तक खड़गपुर में रेल सेवा में रहे। कुछ दिन पहले ही वे सेवानिवृत हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 13 =