काली दास पाण्डेय, मुंबई। ए ए एफटी यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्ट्स के डायनेमिक चांसलर डॉ. संदीप मारवाह के नेतृत्व में मुंबई के ‘द क्लब’ के प्रेक्षागृह में पिछले दिनों आयोजित भव्य समारोह के दौरान फिल्मी सितारों और यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों की बैठक संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में मनमोहन शेट्टी (संस्थापक, इमेजिका और एडलैब्स), शिबाशीष सरकार (ग्रुप सीईओ, रिलायंस एंटरटेनमेंट), मानसिंह दीप (वरिष्ठ फिल्म पत्रकार व निर्माता) और कल्याणी सिंह (निर्देशक, लेखक और निर्माता) जैसी प्रसिद्ध हस्तियों के अलावा अभिनेत्री उपासना सिंह, समीक्षा भटनागर, पंकज पाराशर, राजीव चौधरी और नरेंद्र गुप्ता जैसी बॉलीवुड और टीवी जगत से जुड़े शख्सियतों की उपस्थिति में ए ए एफटी के पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने फिल्म और मनोरंजन उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले छात्रों में फ़राज़ हैदर (फ़िल्म निर्देशक, मेरे देश की धरती, ओए लकी! लकी ओए!), सोहिल रमानी (प्रोजेक्ट हेड, तारक मेहता का उल्टा चश्मा), साई अभिषेक पीआर (हेड, फैक्टुअल और लाइफस्टाइल क्लस्टर, वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी), रोहित शर्मा (ईवीपी, हेड ऑफ इंटरनेशनल सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन, फ़ॉक्स स्टार स्टूडियोज इंडिया), शिखर भटनागर (असिस्टेंट डायरेक्टर, द मिरांडा ब्रदर्स, राम गोपाल वर्मा की ‘आग’)
अनुज गेरा (असिस्टेंट डायरेक्टर, मिलियन डॉलर आर्म, झलकी), आकार कौशिक (असिस्टेंट डायरेक्टर, ब्रह्मास्त्र, पैडमैन, हैप्पी न्यू ईयर), अखिल सिंह (हेड ऑफ कमर्शियल, प्रोडक्शन, एबीपी स्टूडियोज), सुशांक वर्मा (फ़िल्म निर्माता, सह-संस्थापक, वन्स अपॉन ए टाइम मीडिया एलएलपी), सहर क्वेज (संवाद और पटकथा लेखक- सिंह इज ब्लिंग, आईबी 71, इश्क सुभान अल्लाह) के नाम उल्लेखनीय हैं।
31 साल की रचनात्मक उत्कृष्टता का जश्न मनाने के क्रम में ए ए एफटी यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने पूर्व छात्रों को फिर से जुड़ने, अनुभव साझा करने और सहयोग के नए अवसरों की खोज करते हुए अपनी यात्रा का जश्न मनाने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान किया है। फिल्मी सितारों से सजी इस यादगार शाम ने वर्तमान और भविष्य के छात्रों को ए ए एफटी के पूर्व छात्रों की सफलताओं से प्रेरित होने का अवसर दिया, जिन्होंने मीडिया, मनोरंजन और फिल्म निर्माण के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
इस पूर्व छात्र सम्मेलन ने रचनात्मकता, नवाचार और व्यावसायिक सफलता के केंद्र के रूप में संस्थान की विरासत को प्रदर्शित किया है। विदित हो कि 100 एकड़ की फिल्म सिटी, नोएडा में स्थित अपने प्रतिष्ठित ए ए एफटी नोएडा परिसर और रायपुर में 27 एकड़ के विश्वविद्यालय परिसर के साथ, ए ए एफटी तीन दशकों से अधिक समय से रचनात्मक कला शिक्षा में सबसे आगे रहा है।
मोहित मारवाह और अक्षय मारवाह द्वारा सह-स्थापित ए ए एफटी विश्वविद्यालय और ए ए एफटी ऑनलाइन के माध्यम से अपनी पहुँच का विस्तार करते हुए, अभिनव और उन्नत-स्तरीय पाठ्यक्रमों के साथ अपनी पहुँच को नवोदित प्रतिभाओं तक बढ़ाने की दृष्टिकोण के साथ यह संस्थान जनहित में रचनात्मक शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए मानक स्थापित करते हुए वैश्विक स्तर पर प्रतिभा का पोषण करने की दिशा में अपने स्थापना काल से ही गतिशील है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।