लंदन। ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस और फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली के बीच होने वाली बैठक रद्द हो गयी है। यह कदम अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन द्वारा फ्रांस को दरकिनार कर 66 अरब अमेरिकी डॉलर के रक्षा समझौते की घोषणा के बाद उठाया गया है। ब्रिटिश अखबार द गार्डियन ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि फ्रेंको-ब्रिटिश काउंसिल के सह-अध्यक्ष पीटर रिकेट्स ने अखबार को बताया कि बैठक को आगे की तारीख के लिए टाल दिया गया है।
इसके साथ ही लंदनों में दोनों नेताओं के बीच होने वाली द्विपक्षीय बैठक भी रद्द कर दी गयी है।उल्लेखनीय है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गत सप्ताह एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए कैनबरा और वाशिंगटन में फ्रांस के राजदूतों को वापस बुला लिया था। उन्होंने यह कदम ऑस्ट्रेलिया द्वारा फ्रांस की बजाय ब्रिटेन तथा अमेरिका के साथ 66 अरब अमेरिकी डॉलर रक्षा समझौता करने के बाद उठाया।