Medinipur: Young doctor Dr. Shankhdeep Mitra donated blood at night for medical needs.

मेदिनीपुर : चिकित्सा जरूरतों के लिए युवा चिकित्सक डॉ. शंखदीप मित्रा ने रात में किया रक्तदान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पैर का ऑपरेशन होना था I लेकिन रक्त में हीमोग्लोबिन का स्तर कम होने के कारण कम से कम दो से तीन यूनिट एबी पॉजिटिव ग्रुप रक्त की आवश्यकता थी। इस गर्मी के रक्त संकट के दौरान कड़ी मेहनत करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सुदीप कुमार खांडा की मदद से  मेदिनीपुर ब्लड बैंक से एक यूनिट रक्त मिला। रविवार का दिन था और मरीज के घर के लोग पूरे दिन ढूंढने के बाद भी ब्लड नहीं जुटा सके I

उन्होंने फिर मेदिनीपुर क्विज सेंटर के सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक सुदीप कुमार खांडा से संपर्क किया I खाड़ा ने दिन भर अलग-अलग तरीकों से संवाद करके रक्तदाताओं को लाने की कोशिश की । आख़िरकार, सोमवार की रात खाड़ा मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रशिक्षु डॉ. शंखदीप मित्रा से संपर्क किया I

शंखदीप ने खाड़ा से कहा कि वे रात्रि ड्यूटी ख़त्म होते ही रक्तदान करेंगे I इसी तरह सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे शंखदीप मित्रा अपने मित्र इंटर्न डॉ. अपूर्वा सेन के साथ मेदिनीपुर ब्लड सेंटर पहुंचे। वहां पहले से ही सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक सुदीप कुमार खांडा, सामाजिक कार्यकर्ता दीपांकर माईती और सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल दास मौजूद थे I

ब्लड सेंटर के डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से रात ग्यारह बजे तक रक्तदान संपन्न हुआ I डॉ मित्रा ने उपस्थित सभी लोगों को बधाई एवं धन्यवाद दिया। शंखदीप ने कहा, उन्होंने मानवता की खातिर सहर्ष यह कार्य किया। उन्होंने यह भी कहा कि यह उनका सातवां रक्तदान था I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − 6 =