तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । पश्चिम मेदिनीपुर डिस्ट्रिक्ट स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रबंधन में मेदिनीपुर सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीन दिवसीय ईस्टर्न इंडिया सेकेंड सीनियर और मास्टर पुरुष महिला स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल, बिहार, उड़ीसा, मणिपुर, छत्तीसगढ़, सिक्किम, त्रिपुरा, झारखंड, असम के तीन सौ से अधिक पुरुष और महिला प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मेदिनीपुर नगर पालिका के अध्यक्ष सौमेन खान ने किया।
पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री श्रीकांत महतो, एसोसिएशन के अध्यक्ष बजरंगलाल अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष चंदन बसु, खेल प्रेमी मदन मोहन माइती, सुब्रत सरकार, एडी बर्मन, गोपाल साहा, पूर्व विधायक आशीष चक्रवर्ती समेत अन्य गणमान्य लोग इस अवसर पर मौजूद थे। बता दें कि पुरुष वर्ग में चैंपियन ऑफ चैंपियंस पश्चिम बंगाल है और महिला वर्ग में चैंपियन ऑफ चैंपियंस मणिपुर है। प्रतियोगिता में मेदिनीपुर के कई प्रतियोगी सफल हुए हैं।
स्ट्रेंथ लिफ्टिंग 83 किग्रा वर्ग में 68 किग्रा वर्ग में शक्ति संघ व्यायामशाला, मेदिनीपुर के तरुण दास ने प्रथम स्थान, सीनियर वर्ग में राजकुमार त्रिपाठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। देशप्रिया जिम्नेजियम के सुब्रत दत्ता मास्टर-द्वितीय श्रेणी में प्रथम रहे। शक्ति संघ जिम के अनीश साव ने स्ट्रेंथ लिफ्टिंग के 105 किग्रा वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया। इस बात की जानकारी एसोसिएशन के सचिव पिंटू साव ने दी। इसके अलावा, पिंटू साव ने इस प्रतियोगिता के सफल समापन के लिए संबंधित सभी को धन्यवाद दिया।