Medinipur: The ceremony of felicitating meritorious students and providing scholarships was emotional

मेदिनीपुर : भावपूर्ण रहा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान व छात्रवृत्ति प्रदान समारोह

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : अविभाजित मेदिनीपुर की प्रसिद्ध साइकिल मार्केटिंग कंपनी बेरा डिस्ट्रीब्यूटर्स की पहल के तहत अभिनन्दन और एकमुश्त छात्रवृत्ति कार्यक्रम शहर के जगन्नाथ मंदिर चौक, मेदिनीपुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बेरा वितरक परिवार से जुड़े माध्यमिक, उच्च-माध्यमिक और स्नातक स्तर और अन्य क्षेत्रों के 17 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

समारोह में सभी का स्वागत करने के अलावा, बेरा डिस्ट्रीब्यूटर्स के प्रमुख सुकुमार बेरा ने साइकिल निर्माण के इतिहास, साइकिल चलाने के लाभों और छात्रों को उनके भावी जीवन में आगे बढ़ने की सलाह देते हुए एक प्रेरक भाषण दिया। इसके अलावा प्रख्यात शिक्षक, साइकिल प्रेमी प्रशांत विश्वास ने विद्यार्थियों को प्रेरक भाषण दिया।

Medinipur: The ceremony of felicitating meritorious students and providing scholarships was emotional

विभिन्न साइकिल निर्माताओं के प्रतिनिधियों, माता-पिता और परिवार के सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विभिन्न साइकिल निर्माताओं की ओर से जगन्नाथ पाल, अरिंदम दत्ता, निशित नाथ, संटू कोले, संदीप माईती, समीर शास्मल, मनीष शर्मा, कौशिक पंडा,

रजत लाटू और बेरा वितरक परिवार की ओर से बेला रानी बेरा, सुकुमार बेरा, राजकुमार बेरा, गोपा बेरा, पापु बेरा, नवकुमार बेरा, सुदिप्ती बेरा व अन्य उपस्थित थे। देबाशीष मित्रा ने आयोजन के सफल समापन के लिए सभी संबंधित लोगों को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कर्णधार सुकुमार बेरा ने सुचारू रूप से किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *