खड़गपुर । कोलकाता में कल के विधानसभा अभियान में डीए बकाया व अन्य मांगों को लेकर निकाली गई रैली में मजदूर-कर्मचारी-शिक्षक शामिल हुए थे। जुलूस पर पुलिस ने बेरहमी से हमला किया, जिसमें कई शिक्षक व कर्मचारी घायल हो गए। लगभग पचास प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया। एबीटीए और एबीपीटीए की पहल के तहत आज इसके खिलाफ मेदिनीपुर में विरोध दिवस मनाया गया। इस दिन संस्थाओं के सदस्य विद्यालयों में काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया।
दोनों संगठनों की पश्चिम मेदिनीपुर जिला शाखा की पहल पर मेदिनीपुर शहर में विरोध मार्च निकाला गया। माध्यमिक शिक्षकों का एक जुलूस एबीटीए जिला कार्यालय रविन्द्रनगर से शुरू हुआ और डीआई कार्यालय तक गया, जहां विरोध प्रदर्शन किया गया। दूसरी ओर, प्राथमिक शिक्षकों का जुलूस बर्जटाउन में एबीपीटीए के जिला कार्यालय से शुरू हुआ और गांधीमोड़ तक गया। यहां जुलूस जनसभा में तब्दील हो गया गई।