Medinipur: Students were felicitated in Ganpati Nagar

मेदिनीपुर : गणपति नगर में हुआ छात्रों का अभिनंदन

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : मेदिनीपुर की सामाजिक संस्था ‘ गणपतिनगर सार्वजनिन दुर्गोत्सव समिति ‘  के प्रबंधन और प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक देवब्रत दत्ता के सक्रिय सहयोग से, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों का सम्मान समारोह गणपतिनगर दुर्गा पूजा मंडप में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मेदिनीपुर शहर के वार्ड संख्या 18 के 82 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही सुरेश चंद्र दत्त स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रमुख लोक संस्कृति शोधकर्ता एवं पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मधुप डे, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधान शिक्षक डॉ. निर्मलेंदु डे,

केशपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष चितरंजन घोराई, पूजा समिति के सचिव प्रोफेसर गणेश तोष, अध्यक्ष सुशांत मजूमदार, सदस्य अतिक्रम चक्रवर्ती, बंधन भट्टाचार्य, रवि दास, संदीप जाना, संदीप पाल, उत्तम प्रधान, शिक्षक देबब्रत दत्ता, शिक्षक सुब्रत दत्ता और अन्य उपस्थित थे।

उपस्थित अतिथियों ने देवव्रत दत्ता एवं पूजा समिति के इस पहल की खूब सराहना की और विद्यार्थियों को जीवन में और अधिक सफलता की कामना की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 5 =