तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर शहर के बाहरी इलाके में स्थित मेदिनीपुर सिटी कॉलेज में पांच दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान कार्यशाला आयोजित की जा रही है। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय का उद्देश्य विज्ञान पर शोध करना, अपनी नवीन शक्ति विकसित करना और ग्यारहवीं कक्षा के विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों में रचनात्मक प्रतिभा की खोज करना है।
संयुक्त आयोग द्वारा आयोजित इस आवासीय कार्यशाला में पश्चिम मेदिनीपुर समेत आसपास के तीन जिलों से कुल 200 विद्यार्थियों ने इस विशेष शिविर में भाग लिया है।
शैक्षणिक वर्ष 2023 में, केवल वे छात्र जिन्होंने बांग्ला और अंग्रेजी दोनों माध्यम माध्यमिक परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जो कक्षा 11 में विज्ञान पढ़ रहे हैं, उन्हें इस कार्यशाला में भाग लेने का अवसर मिलता है।
यह पांच दिवसीय विज्ञान कार्यशाला मेदिनीपुर सिटी कॉलेज में एक आवासीय कार्यशाला है।विगत 13 नवंबर से शुरू हुए इस आवासीय शिविर में प्रतिदिन भारत के विभिन्न प्रसिद्ध संस्थानों के वैज्ञानिक उपस्थित रहे और छात्रों को प्रेरित कर कार्यशाला को एक विशेष आयाम दिया।
विशिष्ट वक्ता के रूप में पुणे के प्रोफेसर डॉ. एनसीसीएस जी. सी. मिश्रा, आईआईएससी, बेंगलुरु के प्रोफेसर पीके दास, खड़गपुर आईआईटी के प्रोफेसर डॉ. मिहिर कुमार दास और प्रोफेसर डॉ. मानस कुमार लाहा उपस्थित रहे।
विद्यासागर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ.. प्रोफेसर डॉ. सुशांत चक्रवर्ती ने इसका उद्घाटन किया था। उद्घाटन समारोह में संस्थान के रजिस्ट्रार जयंत किशोर नंदी, मेदिनीपुर सिटी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रदीप घोष, प्राचार्य प्रो. डॉ. सुदीप्त चक्रवर्ती, उप प्राचार्य प्रो.डॉ. .कुंतल घोष, कार्यशाला की संयोजक प्रोफेसर डॉ. श्रावणी प्रधान व अन्य उपस्थित रहे।
डीएसटी इंस्पायर इंटर्नशिप साइंस वर्कशॉप के संयोजक मेदिनीपुर सिटी कॉलेज विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. .श्रावणी प्रधान ने कहा, “उन लोगों का परिचय जो भारत में विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में अग्रणी हस्तियां हैं, जिनके शोध आज भी हर पल हमारे लिए विशेष संसाधन ला रहे हैं, विज्ञान के विभिन्न पहलुओं को अवसर दे रहे हैं।
कलम से विज्ञान की शिक्षा देना इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है।इसके अलावा, देश के साथ-साथ राज्य और जिले की युवा पीढ़ी को विज्ञान के प्रति प्रेरित करने, वैज्ञानिक अनुसंधान की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से भारत सरकार के वित्त पोषण से यह विशेष कार्यशाला आयोजित की जा रही है।”
मेदिनीपुर सिटी कॉलेज के प्राचार्य प्रो प्रदीप घोष ने कार्यशाला में उपस्थित देश के विभिन्न हिस्सों से आये वैज्ञानिकों, नवप्रवर्तकों, अतिथियों एवं प्रतिभागी छात्रों को धन्यवाद दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।