Medinipur: Students seemed overwhelmed by the felicitation

मेदिनीपुर : अभिनंदन से अभिभूत दिखे छात्र

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : चौदहवें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मेदिनीपुर समन्वय संस्था की मेदिनीपुर टाउन क्षेत्रीय इकाई द्वारा “गुणीजन एवं कृति संवर्धन” एवं कृति छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही सांस्कृतिक प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में इकाई के अध्यक्ष माणिक चंद्र घाटा द्वारा संगठन का ध्वज फहराया गया। शोक प्रस्ताव कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. मिलन कुमार सरकार द्वारा पढ़ा गया।  सांस्कृतिक प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार विजेताओं में से एक उपासना जाना ने उद्घाटन संगीत प्रस्तुत किया।

इसके बाद केंद्रीय समिति के समारोह अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. गौर गोपाल माईती और महासचिव रतिकांत मालाकार ने पौधों पर पानी छिड़क कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इकाई सचिव मृत्युंजय खाटुआ ने स्वागत भाषण दिया। तत्पश्चात महासचिव रतिकांत मालाकार ने उपस्थित छात्रों को उत्साहवर्धक भाषण दिया।

गुनीजन और कृति छात्रों का अभिनंदन किया गया। यूनिट के तीन सदस्यों को “मेदिनीपुर गौरव” से सम्मानित किया गया है, जिनमें पर्यावरण कार्यकर्ता सावित्री जाना सन्निग्रही, फुटबॉल खिलाड़ी मौसमी मुर्मू और सात वर्षीय अंतरराष्ट्रीय जूनियर कराटे चैंपियन सोमराज पांडे शामिल है।

Medinipur: Students seemed overwhelmed by the felicitation

समारोह में कार्यकारी अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और कार्यक्रम अध्यक्ष के समापन भाषण के साथ संपन्न हुआ। केंद्रीय समिति के संयुक्त सचिव प्रो श्यामापद जाना, घाटाल-दासपुर क्षेत्रीय इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष कुमार मंडल, इकाई के सलाहकार मंडल के सदस्य समेत करीब डेढ़ सौ लोग मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 2 =