मेदिनीपुर : स्टूडेंट सोसायटी ने आत्मनिर्भरता के लिए शुरू किया स्वावलंबन स्कूल

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर शहर के बाहरी इलाके मनिदह ग्राम पंचायत के अंतर्गत लोधाशबर, नयाग्राम की महिलाओं को आत्मनिर्भरता सिखाने के लिए मेदिनीपुर छात्र समाज सामाजिक कल्याण संगठन द्वारा “स्ववालंबन” स्कूल शुरू किया गया।

आत्मनिर्भरता के लिए उन्हें दो सिलाई मशीनें दी गईं ताकि वे सीख सकें और अपनी कमाई का रास्ता बना सकें।

व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए छात्र समाज द्वारा एक प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है।  मेदिनीपुर शहर की विधाननगर निवासी रिम्पा घोष  उन्हें आत्मनिर्भरता सिखाएंगी I छात्र समाज की ओर से इसकी जानकारी दी गई है।

विभिन्न समयों में, मेदिनीपुर छात्र समाज को उनकी निरंतर सामाजिक गतिविधियों और हाशिए पर रहने वाले लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहले से ही विभिन्न हलकों में सराहना मिली है। इसी प्रकार उनकी 10वीं वर्षगाँठ की पूर्व संध्या पर यह अभिनव कदम है यह “स्वयंभर स्कूल” है।

यह स्कूल छोटे बच्चों के स्कूल के बाद स्थानीय आईसीडीएस स्कूल की बालकनी में शुरू किया जाएगा। बीडीओ और स्थानीय पंचायत ने ऐसी मानवीय पहल का स्वागत किया है।

Medinipur: Student Society started Swavalamban School for self-reliance

स्वर्गीय तृप्ति दत्ता, रीना विश्वास, रेखा विश्वास, माया रॉय की याद में उनके परिवारों ने ये दो सिलाई मशीनें छात्रों को सौंपीं।  कार्यक्रम में छात्रों की ओर से अध्यक्ष कृष्ण गोपाल चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष आगंतुक घोराई, कार्बी दत्ता विश्वास, सोमा चौधरी चटराज, चंदन दत्ता, देबब्रत साहू, मंसाराम मंडल, शेख लियाकत अली और अन्य उपस्थित थे।

नयाग्राम प्राथमिक विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक विप्लव आर्य, स्थानीय निवासी गोलोक माईती आदि भी समारोह में उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =