मेदिनीपुर : मनमोहक रहा सांस्कृतिक संस्था “नृत्यम” का वसंत महोत्सव

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : प्रसिद्ध नृत्यांगना रुम्पा घोष द्वारा संचालित नृत्य प्रशिक्षण संगठन, नृत्यम नृत्य संस्थान की पहल पर शुक्रवार सुबह पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर स्थित विद्यासागर स्मृति मंदिर में वसंत उत्सव ‘बसंत वृन्दावन’ आयोजित किया गया।

संस्था के नृत्य विद्यार्थियों ने नृत्य कलाकार रुम्पा घोष की देखरेख में वसंत उत्सव से संबंधित नृत्य की विभिन्न शैलियों का प्रदर्शन किया। झुमझुमी चक्रवर्ती, समीर महंती और अन्य ने अतिथि कलाकार के रूप में संगीत प्रस्तुत किया।

Medinipur: Spring festival of cultural institution "Nrityam" was fascinating.

इस अवसर पर अतिथि के रूप में प्रख्यात छंदकार विद्युत पाल, कवि सिद्धार्थ सांतरा , संगीतकार रथिन दास, अभिनेता सुशांत घोष, शिक्षक सुदीप कुमार खांड़ा, शिक्षक मणिकंचन रॉय, सामाजिक कार्यकर्ता रीता बेरा, चित्रकार और प्रधान शिक्षक मदन मोहन डे,

संगीतकार सुनंदा दास, तबलची विद्युत दास, फ़ोटोग्राफ़र तापस जाना, संस्कृति कार्यकर्ता सौरभ रॉय, इंद्रदीप सिन्हा, डांसर प्रियंका और फ़ोटोग्राफ़र प्रीतम डे आदि उपस्थित थे।

Medinipur: Spring festival of cultural institution "Nrityam" was fascinating.

संस्था के छात्रों ने अतिथियों का अबीर व अन्य उपहार देकर स्वागत किया. मधुर-मधुर साज-सज्जा का भी इंतजाम था। संस्थान के छात्र-छात्राओं की अद्भुत नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =