तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर की प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था “नृत्यनीड़” विद्यासागर स्मृति मंदिर में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ I संस्था द्वारा आयोजित चौथा वार्षिक “काश बतासे” कार्यक्रम दर्शकों की कसौटी पर सफल माना गया। कार्यक्रम में नृत्यनीड़ की प्रमुख नृत्यांगना रीमा कर्मकार ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में मां दुर्गा का स्वागत धुनुची नाच, काश फूल वरण से किया गया।
इस वर्ष काश-बतासे शरद सम्मान सड़क पर रहने वाले बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था ” प्रांतिक ” की प्रमुख प्रज्ञा पारमिता मंडल को दिया गया। कार्यक्रम में 60 से अधिक नृत्य छात्रों ने नृत्य की विभिन्न शैलियों का प्रदर्शन किया। प्रख्यात समाजसेविका रूमा मंडल, सुजाता सामंत दोलाई, सुदीप कुमार खांडा, जयंत मंडल, नरसिंह दास मुस्तफिजुर रहमान, सुमन चटर्जी, नृत्यांगना इशिता चटर्जी,
राजनारायण दत्ता, रिया सेनगुप्ता, बाचिक कलाकार अमिय पाल,.रत्ना डे, तापती घोष, नरोत्तम डे, कुमारेश डे, फोटोग्राफर प्रदीप बोस, गौतम देव, प्रसून डे, निशित दास और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां समारोह में उपस्थित थी । इस अवसर पर कुमारेश डे ने एकल गायन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध बाचिक कलाकार अर्नब बेरा ने किया। कुल मिलाकर नृत्य नीड़ द्वारा भीड़ भरे कार्यक्रम के माध्यम से मां दुर्गा के आगमन का संदेश बखूबी प्रस्तुत किया गया।