खड़गपुर । कैंसर रोगियों और थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के साथ खड़े होने के लिए मेदिनीपुर क्विज सेंटर सोशल वेलफेयर सोसाइटी आगे आई। संगठन की केंद्रीय समिति की अध्यक्ष रिंकू चक्रवर्ती के जन्म दिवस के अवसर पर मेदिनीपुर कॉलेज के रानी शिरोमणि भवन में केशदान एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दिन के शिविर में थैलेसीमिया बच्चों की सहायता के लिए कुल 133 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया और 81 महिलाओं ने कैंसर रोगियों के लिए विग बनाने के लिए अपने केश दान किए।
रक्तदान शिविर की शुरुआत पिता के जन्मदिन के मौके पर बेटी ऋतिका चक्रवर्ती के रक्तदान से हुई और रिंकू चक्रवर्ती की पत्नी पापिया चक्रवर्ती ने अपने केश दान कर कार्यक्रम की शुरुआत की। दोनों कार्यक्रमों का औपचारिक शुभारंभ पौधरोपण कर किया गया। शिविर में रक्तदाताओं व केश दाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए मेदिनीपुर कॉलेज के प्रोफेसर सत्यरंजन घोष, प्रो. डॉ. विद्यासागर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मौजूद रहे।
विश्वजीत सेन, प्रख्यात उद्यमी आनंद गोपाल माईती, प्रख्यात उद्यमी चंदन बोस, ईस्ट बंगाल क्रिकेट टीम के कोच सुशील शिकारिया, सामाजिक कार्यकर्ता कांता बोस और अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे। शालबनी प्रखंड के गोदापियाशाल क्षेत्र की तृतीय श्रेणी की छात्रा अद्रिजा भुई दिन के इस महान कार्यक्रम में सबसे कम उम्र की केश दाता के रूप में उपस्थित थीं। वहीं 73 वर्षीय महिला कल्याणी सेन सबसे उम्रदराज केश दाता थीं। इसके अलावा, कैंसर पीड़ित परिवार के दो सदस्यों अनिंदिता माईती और बरनाली दास ने भी अपने केश दान किए। इनमें से एक की सास और एक की मां कैंसर से पीड़ित थीं। इसके अलावा कैंसर से उबर चुकीं शिखा माईती ने भी इस दिन अपने केश दान किए थे।
सभी रक्तदाताओं, केश दाताओं और मेहमानों को हरियाली का संदेश देने के लिए उपहार के रूप में पौधे दिए गए। रिंकू चक्रवर्ती का बर्थडे केक काटा गया। उपस्थित सदस्यों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी। शिविर में क्विज सेंटर की ओर से केंद्रीय समिति सचिव सुजन बेरा, संस्थापक सचिव मौसम मजूमदार, पश्चिम मेदिनीपुर जिलाध्यक्ष गौतम बोस, पूर्वी मेदिनीपुर जिला सचिव कृष्ण प्रसाद घर सहित अन्य मौजूद रहे। संगठन की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष रिंकू चक्रवर्ती ने दिन के कार्यक्रम के सफल समापन के लिए उपस्थित और संबंधित सभी लोगों को धन्यवाद दिया।