Medinipur: Sabuj Manch's road meeting and signature collection campaign against RG Kar Hospital incident

मेदिनीपुर : आरजी कर अस्पताल घटना के खिलाफ सबुज मंच की पथसभा व हस्ताक्षर संग्रह अभियान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर की सामाजिक संस्था’ सबुज मंच ‘ की जिला शाखा की पहल पर मेदिनीपुर शहर के पंचुरचक स्थित रवीन्द्र प्रतिमा एवं गांधी मूर्ति के नीचे शाम 6 बजे से 8 बजे तक पथ सभा  का आयोजन किया गया।

6 सूत्री मांग पत्र के साथ रोड मीटिंग में अध्यक्ष रोशनारा खान, उपाध्यक्ष हीरक आट्य, सचिव झरना आचार्य, सदस्य विश्वजीत चक्रवर्ती, सनातन शीट् आदि ने अपनी बात रखी।

रोड मीटिंग के दौरान संगठन के सदस्य चंद्रिमा सामंत, कार्बी दत्ता विश्वास इंद्रदीप सिन्हा, सोमा नाइक, सनातन शीट्स, अनिमेष प्रमाणिक और सोनाली गोस्वामी ने सम्बंधित मांगों वाले पत्र पर 250 हस्ताक्षर एकत्र किए।

इसके अलावा पथसभा क्षेत्र में पोस्टरबाजी भी की गयी। इस अवसर पर सह- सचिव मणिकांचन रॉय और कोषाध्यक्ष नरसिंह दास उपस्थित थे और रोड मीटिंग के संचालन में सहायता की।

आज रोड मीटिंग में सदस्य सुदीप खांडा और सोमा चौधरी छत्रराज, संजय मंडल और निताई रक्षित उपस्थित रहे। वक्ताओं ने न्याय न मिलने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =