मेदिनीपुर : रॉयल अकादमी की क्षेत्रीय रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाई दक्षता

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (एएसआईएससी) पश्चिम बंगाल शाखा की पहल पर पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर स्थित रॉयल एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल में फादर जॉर्ज हेस्च मेमोरियल जोनल क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया गया।

पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिलों के सीआईएससीई संबद्ध विद्यालयों के प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

Medinipur: Participants showed efficiency in Royal Academy's regional creative writing competition.

ऐशिक दास ( कंटाई पब्लिक स्कूल), लाजवंती देव (सेंट एग्नेस स्कूल) और आर. रुचिका (रॉयल अकादमी) अर्चप्रव दास (सेंट एग्नेस स्कूल), श्रेया मैती (बेल्दा इंग्लिश मीडियम स्कूल) और अंकिता भौमिक (रॉयल एकेडमी) ने जूनियर वर्ग में क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

सीनियर वर्ग में अग्निव आध्या (रॉयल एकेडमी), देवानबिता मन्ना (कोंटाई पब्लिक स्कूल) और तवी दास (सेंट एग्नेस स्कूल) ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

निर्णायक थे डॉ. .विवेकानन्द चक्रवर्ती, सौगत साहू, माणिक मंडल और रिक सरकार। प्रतियोगिता के अंत में प्रत्येक श्रेणी के प्रथम तीन विजेताओं को रॉयल एकेडमी के प्राचार्य सत्यब्रत दोलाई सहित विद्यालय के शिक्षकों एवं निर्णायकों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Medinipur: Participants showed efficiency in Royal Academy's regional creative writing competition.

प्रधानाचार्य सत्यब्रत दोलाई ने भाग लेने वाले स्कूलों के छात्रों और आने वाले शिक्षकों का स्वागत किया।

उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी रॉयल अकादमी को सौंपने के लिए ए.आई.एस.सी. के अधिकारियों को धन्यवाद दिया।प्राचार्य ने यह भी बताया कि प्रत्येक अनुभाग के प्रथम स्थान प्राप्त छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + five =