मेदिनीपुर : संगठनात्मक शिक्षा शिविर में प्रतिभागियों ने सीखी बारीकियां

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : निखिल बंग शिक्षक संघ (एबीटीए) की मेदिनीपुर सदर अनुमंडल शाखा के प्रबंधन में रविवार को मेदिनीपुर शहर के रवीन्द्रनगर स्थित संगठन के जिला कार्यालय गोलक पति भवन में संगठनात्मक शिक्षा शिविर का आयोजन किया गया।

एसोसिएशन के आयोजकों में सदर अनुमंडल के सात क्षेत्रीय शाखाओं से सैकड़ों की संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं व शिक्षाकर्मी शामिल हुए। इस अवसर पर जिला सचिवालय के सदस्य भी उपस्थित थे।

शिविर का शुभारंभ एसोसिएशन का ध्वज फहराकर एवं शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर किया गया। झंडोत्तोलन के साथ ही बैठक की अध्यक्षता पल्लव सरकार ने की। बैठक में उपमंडल सचिव श्यामल घोष ने सभी का स्वागत किया, शिविर में मुख्य वक्ता शिक्षा एवं साहित्य पत्रिका के संपादक राणा भट्टाचार्य थे।

पश्चिम मेदिनीपुर जिला शाखा अध्यक्ष मृणाल कांति नंदा, जिला सचिव जगन्नाथ खान, पूर्व जिला सचिव अशोक घोष, खड़गपुर उपमंडल सचिव प्रभास भट्टाचार्य, अध्यक्ष सुशांत खान और अन्य नेता भी उपस्थित थे। उन्होंने आरंभिक संगीत प्रस्तुत किया।

शिक्षिका सुमेधा बनर्जी तथा जिला सचिव जगननाथ खान ने वर्तमान परिस्थिति में शिक्षा शिविर के आयोजन के लक्ष्य एवं उद्देश्यों के बारे में बताया।  सांगठनिक शिविर के मुख्य वक्ता राणा भट्टाचार्य ने ‘निखिल बंग शिक्षक समिति का गौरवशाली संघर्ष इतिहास एवं वर्तमान में हमारा कार्य’ विषय पर ज्ञानवर्धक एवं रोचक व्याख्यान दिया।

Medinipur: Participants learnt the nuances in organizational education camp

बाद में शिविर में भाग ले रहे विभिन्न क्षेत्रीय शाखाओं के आयोजकों ने संगठन के गठन एवं वर्तमान परिस्थिति में आयोजकों के कर्तव्यों के बारे में विभिन्न राय प्रस्तुत की।

मॉडरेटर राणा भट्टाचार्य ने सदस्यों द्वारा उठाए गए विभिन्न प्रश्नों और राय पर अपने विचार व्यक्त किए। अंत में अध्यक्ष पल्लव सरकार ने उपस्थित सभी आयोजक मित्रों को धन्यवाद दिया और आयोजन शिविर के समापन की घोषणा की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 19 =